गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए थे तीन करोड़ के इनामी नक्सली
जयराम का नाम लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है और वह सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में था। उसकी मौत को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 10:09:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 10:21:49 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। गरियाबंद जिले में हुई चार दिन चली मुठभेड़ में पुलिस ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनमें से 12 नक्सलियों की पहचान हो गई है।
उन पर छत्तीसगढ़़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लगभग तीन करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इसमें कुख्यात नक्सली जयराम उर्फ चलपति पर 90 लाख रुपये, गुड्डू और सत्यम गावड़े पर 65-65 लाख, आलोक उर्फ मुन्ना पर 18 लाख और मन्नू पर 14 लाख का इनाम था।