
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर: प्रदेश के कांकेर जिले में फरवरी 2024 में हुए भारतीय सेना के जवान की हत्या के मामल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक आरोपित के खिलाफ जांच पत्र दायर किया है। एनआईए ने शुक्रवार को लक्षित हत्या के मामले में पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपित के खिलाफ ही यह कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के आशु कोरसा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

बता दें कि आरोपित के खिलाफ जागदलपुर में एनआईए विशेष अदालत में आइपीसी, 1860 की धारा 302 के साथ 120 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 16, 18, 20, 38 और 39 के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। एनआइए की जांच में सामने आया कि आरोपित प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीपीआई (माओवादी) की आपराधिक साजिश में शामिल था। उसने जानबुझ कर भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या की थी।
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Naxalism: 45 लाख का इनामी माओवादी सचिव भास्कर ढेर, दो दिन में दूसरी सफलता, 7 ने किया सरेंडर
बता दें कि जवान मोतीराम अचला की हत्या पिछले साल 25 फरवरी को कांकेर जिले के अमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली गांव में की गई थी। जब सेना का जवान अपने परिवार के साथ मेला देखने जा रहा था, उसी समय सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस अपराध को आशु कोरसा ने अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalism: मानसून के लिए तैयार जवान... सुरक्षा बलों के निशाने पर शीर्ष माओवादी
स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किए गए इस मामले को एनआईए 29 फरवरी 2024 को अपने हाथ में लिया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी आशु कोरसा, सीपीआई (माओवादी) के तहत संचालित उत्तर बस्तर डिवीजन की कुयेमारी क्षेत्र समिति का सक्रिय सशस्त्र कैडर था। उसने एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और स्थानीय बाजार में उसकी हत्या कर दी थी। आरोपित को पिछले साल दिसंबर में एनआईए ने इस साजिश के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।