नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षा समारोह में 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं पदोपाधि तथा 514 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल का कार्य अत्यंत जिम्मेदारी भरा होता है, और उनके निर्णय जीवन रक्षा से जुड़े होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से उत्तीर्ण चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल छात्र इस जिम्मेदारी का पूरी तन्मयता और क्षमता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने उपाधि एवं पदोपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रपति ने दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपने मेडिकल को अपना कार्यक्षेत्र चुना, तब आपके मन में दया और संवेदना का भाव रहा होगा। उन्होंने कहा कि दया, करूणा और संवेदना मानवता के मूल्यों को मजबूत बनाते हैं और अपने कार्य में इनका पालन करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। पिछले एक दशक में यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। पिछले वर्षों में मेडिकल कॉलेजों, एमबीबीएस और पीजी की सीटों में बढ़ोतरी के साथ नए एम्स भी स्थापित किए गए हैं।
माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, गौरवशाली संस्कृति एवं नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
📍स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर@rashtrapatibhvn @GovernorCG pic.twitter.com/qgqmkBX6KF
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 25, 2024
उन्होंने एम्स रायपुर की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के साथ कुपोषण और सिकलसेल रोग की चुनौतियों से निपट रही है। आधुनिकतम तकनीक का जनकल्याण में उपयोग किया जा रहा है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के डॉक्टरों को आपातकालीन स्थितियों में रियल टाइम सहायता मिलती है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में आपका योगदान महत्वपूर्ण होगा।
राज्यपाल रमेन डेका ने सभी स्नातक छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज से आप लोगों के लिए आशा की किरण बनेंगे। उन्होंने एम्स रायपुर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ और देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बताया। एम्स रायपुर को राष्ट्रीय रैंकिंग में 38वां स्थान प्राप्त होने पर गर्व व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं आपके समक्ष दीक्षा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाना प्राथमिकता है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भर्तियां, अस्पताल भवनों का विकास और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।
राज्य के चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए भवन निर्माण का प्रावधान भी शुरू कर दिया गया है, और एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एम्स रायपुर के अध्यक्ष प्रो. जॉर्ज ए डिसूजा ने स्वागत भाषण दिया, और कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार जिंदल ने एम्स रायपुर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।