
नईदुनिया प्रतिनिधि रायपुर: राजधानी का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तीन दिसंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है। स्टेडियम में तैयारियों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मैदान की घास से लेकर पिच निर्माण तक हर कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि दर्शकों को रोमांच से भरा क्रिकेट देखने को मिल सके।
पिच की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए महाराष्ट्र के पनवेल, मुंबई से विशेष मिट्टी मंगाई गई है। कुल 12 ट्रकों में यह मिट्टी रायपुर पहुंच चुकी है।
विशेषज्ञों के अनुसार पनवेल की मिट्टी से बनी पिच अधिक मजबूत होती है और उस पर उछाल बेहतर मिलता है। इससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को संतुलित खेल का मौका मिलता है। इसी कारण इसे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
स्टेडियम में कुल चार पिच बनाई जा रही हैं, दो टेस्ट मैचों के लिए और दो फाइनल मुकाबलों के लिए। इनमें से एक पिच वनडे मैच के लिए पूरी तरह तैयार कर ली गई है, जबकि अन्य पर अंतिम चरण का काम जारी है। ग्राउंड स्टॉफ सुबह से देर शाम तक रोलिंग, नमी नियंत्रण और समतलीकरण का काम कर रहा है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि तैयार पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का अवसर देगी, वहीं नई गेंद पर तेज़ गेंदबाजों को भी पर्याप्त उछाल मिलेगा। इससे मैच के बेहद रोमांचक होने के आसार बढ़ गए हैं। पर्व से कम नहीं दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम प्रबंधन सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और खिलाड़ियों के अभ्यास क्षेत्र को बेहतर बनाने में जुटा है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के ड्राइवर बने MS Dhoni, 'माहीराट' की Video देख क्रेजी हुए फैंस
मैच के दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा, क्योंकि पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गया है, यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है।
गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लक्की साबित हुआ है। यहां टीम इंडिया ने अब तक दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों में विजयी रही है। इस रिकॉर्ड के चलते क्रिकेट प्रशंसकों में तीन दिसंबर के मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सुनहरे क्षणों का साक्षी बनने को तैयार है।