नईदुनिया न्यूज, डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के कर्मचारी परमानंद प्रसाद उर्फ चंदू ने शुक्रवार की शाम ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या स्थल से जीआरपी को मृतक की जेब से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। मेला ग्राउंड के समीप रेलवे ट्रेक पर चंदू प्रसाद ने आत्महत्या की थी।
जीआरपी के विवेचना अधिकारी जीके पिस्दा ने बताया कि चंदू ने सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि मंदिर ट्रस्ट समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों व एक कर्मचारी ने उस पर बिना किसी ठोस कारण के दो लाख 95 हजार की हेराफेरी का आरोप लगाया था। तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था। इस कारण वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान थ। पुलिस के द्वारा विवेचना कर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Pub Owner Suicide Case: पुलिस ने इति से की पूछताछ, शराब-ड्रग्स और पत्नी को लेकर खोले कई राज
इस मामले पर मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि वह कई महीनों से काम पर नहीं आ रहा था। तो वेतन कैसे दे सकते हैं। रही बात चंदू पर नीचे मंदिर में लड्डू प्रसादी काउंटर की जिम्मेदारी थी। इसमें उसने करीब तीन लाख रुपये की गड़बड़ी की थी। मंदिर ट्रस्ट ने किसी तरह की प्रताड़ना नहीं की। जो भी आरोप सुसाइड नोट में लगाएं गए हैं वह निराधार हैं।