Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य था मारा गया लोकेश
सोमवार को किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक सफल मुठभेड़ में नक्सली लोकेश को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब सुरक्षा बलों को कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी की जानकारी मिली।
Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 10:59:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 11:01:42 AM (IST)
सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़HighLights
- कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पर हुई मुठभेड़।
- डीआरजी, बस्तर फाइटर, और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान।
- पामलूर के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ के बाद नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए।
नईदुनिया न्यूज, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भेज्जी थाने में सोमवार को हुए मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पांच लाख का इनामी पोट्टाम लोकेश था। वह किस्टाराम एरिया कमेटी का सदस्य था। वह 2011 में संगठन में भर्ती हुआ था। वह पूर्व सेंट्रल कमेटी महासचिव गणपति के गार्ड में वर्ष 2022 तक सक्रिय था। घटनास्थल से पिस्टल, कारतूत सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
दंतेवाड़ा में मंगलवार को छह लाख के इनामी चार नक्सलियों ने समर्पण कर दिया। इनमें कोसा माड़वी, शंकर पोड़ियाम, हांदा माड़वी व पोज्जे नुप्पो शामिल हैं। उधर, बीजापुर जिले में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को चिहका के जंगल से चार संदिग्ध नक्सलियों संतू हेमला, मीतु हेमला, सन्नू तेलम व कमलू हेमला को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से शासन विरोधी पर्चा, बैनर व छूरी बरामद की गई।
वहीं, बस्तर जिले में मंगलवार को एक लाख के इनामी छोटा पांडु कवासी, उसकी पत्नी फूलमती, मनकू राम कश्यप व करिया पोयाम पार्टी सदस्य ने पुलिस के सामने समर्पण किया है। पांडु वर्ष 2014 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में कांगेर वेली एरिया कमेटी अंतर्गत माचकोट एलओएस सदस्य के रूप में कार्यरत था।