एजुकेशन डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा II 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 (रविवार) को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा।
गणित का पेपर - सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) - दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही मिलेंगे, डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू/टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण के भी कुल अंक 900 निर्धारित हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द, पेपर लीक पर High Court का बड़ा फैसला
इस भर्ती के तहत एनडीए और एनए में कुल कई पदों पर नियुक्ति होगी-
भर्ती और परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।