
डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। राजभर का कहना है कि “बिहार में जब अधिक मतदान होता है, तब राजद की सरकार बनती है।” उनका यह बयान मतदान के दूसरे और अंतिम चरण से ठीक एक दिन पहले सामने आया, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
राजभर ने बताया कि वे हाल ही में 10 दिन तक बिहार में रहे और वहां के लोगों से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि “10 हजार रुपये देने पर जब मैंने महिलाओं से पूछा कि सरकार के कामकाज पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा कि सरकार तो हमारा ही पैसा हमें वापस दे रही है, कोई एहसान नहीं कर रही।”
राजभर ने आगे कहा कि बिहार में अब तक किसी भी दल की सरकार ने गरीबों का भला नहीं किया है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कांशीराम ने दलितों और वंचितों को जगाया, लेकिन बिहार में आज भी गरीबों का जीवन कष्टमय है।” हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनके उम्मीदवार जीतते हैं, तो वे एनडीए का समर्थन करेंगे।
बिना किसी का नाम लिए राजभर ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हुए पथराव और गोबर फेंकने की घटना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कुछ नेता चुनाव में सहानुभूति पाने के लिए खुद अपने ऊपर गोबर फेंकवाते हैं। मैं तो एक ऐसे नेता को भी जानता हूं जिसने चुनाव जीतने के लिए पुलिस से खुद पर लाठी चलवाई थी और फिर जीत गया।”
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: घर में रखा था बुजुर्ग महिला का शव, मतदान करने चला गया परिवार, कहा- 'वो कहती थी...'
राजभर ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव भाजपा की बी-टीम हैं। वे भाजपा के लिए ही काम करते हैं। मध्य प्रदेश में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट न दें, जबकि खुद कांग्रेस के साथ रहते हैं। यही खेल उन्होंने महाराष्ट्र और दिल्ली में भी किया।”
राजभर के इस बयान ने जहां बिहार चुनाव के माहौल में नई हलचल मचा दी है, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे एनडीए और विपक्षी गठबंधन दोनों के लिए संकेतक बयान के रूप में देख रहे हैं।