Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग की अटकलों पर लगा फुलस्टॉप, संजय झा और सम्राट चौधरी ने कही यह बात
elections
Tue, 14 Oct 2025 01:27:33 PM (IST)

ईवीएम के टच बटन को भूल जाइए, अपने वोट को रॉकेट लॉन्च पैड के रूप में कल्पना कीजिए। एक स्कूल का दरवाज़ा अवसर के लिए खुला है। आपके घर की चाबी, उचित मूल्य, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और संपन्न समाजों की खुशहाली। आपके ये सपने, वोट से ही साकार होंगे।
अपना मतदान करें और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते हुए देखें। एक स्थिर, निर्णायक सरकार चुनें, अन्याय के ख़िलाफ़ ढाल। आपके एक वोट से लाखों सपने प्रज्ज्वलित होंगे। यह वोट, वैश्विक सम्मान का आपका पासपोर्ट है।
वोट दें, भारत के भाग्य को आकार दें। वोट आपकी शक्ति है। प्रगति चुनें, सौभाग्य चुनें, भारत का उत्थान चुनें।अपना पावर वोट डालें. अपना भविष्य सुनिश्चित करें । भारत भाग्य विधाता बनें।
