एजेंसी, मुंबई (Javed Akhtar on Pakistan)। वरिष्ठ गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मोदी सरकार से अपील की है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ आर या पार की कार्रवाई होना चाहिए। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को पागल करार दिया।
मुंबई में आयोजित गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव में जावेद अख्तर ने यह बात कही। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद थे। नीचे देखिए वीडियो। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर लगातार पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
जावेद अख्तर के मुताबिक, इन लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि इन्हें याद रहे। अभी तक नहीं याद नहीं हुआ है। यह एक्शन क्या होगा, यह तो राजनेता बता सकते हैं।
इससे पहले दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में भी जावेद अख्तर ने इस तरह के हमलों की बार-बार होने वाली घटनाओं की निंदा की और भारत सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया था। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ऐसी घटनाओं में शामिल होने से बार-बार इनकार करने पर सवाल उठाते हुए कहा था, ये आतंकवादी कहां से आए? जर्मनी से नहीं। हम उनके साथ सीमा साझा नहीं करते।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Speaking on #PahalgamTerroristAttack, lyricist Javed Akhtar said, "This has happened not just once but several times...I request the Central Government to take steps now. A few crackers on the border will not work. Take a solid step now. Do something… pic.twitter.com/MMIrjiDLgK
— ANI (@ANI) May 2, 2025