ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली/इस्लामाबाद (Pahalgam Attack Update): पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि आतंकियों और उनके मददगारों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। यहां पढ़िए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी 1 मई, गुरुवार की अहम खबरें।
सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि क्या आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं? यह याचिका दाखिल करने का समय नहीं है। ऐसी याचिका दाखिल करने से पहले जरा सोचें।
भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक वाघा-अटारी सीमा के रास्ते लौटने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने अपने पहले के आदेश में कहा था कि 30 अप्रैल को यह बॉर्डर बंद हो जाएगी। अब इसे अगले आदेश को खुला रखा जाएगा।
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कूटनीतिक कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं खबर है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा और उसके साथी अभी भी कश्मीर में हैं और भारतीय सेना ने इन्हें घेर लिया है।
इस जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। इसमें पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानन कंपनियों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक लगाने के एक सप्ताह बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया है।
पाकिस्तान के सैन्य विमानों के लिए भी प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 23 मई तक लागू रहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ नवीनतम कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों का हिस्सा है। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। लेकिन, पाकिस्तानी एयरलाइंस सिंगापुर, मलेशिया और अन्य पूर्वी एशियाई देशों में अपनी उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करती हैं।
इस बीच, पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि 30 अप्रैल और 01 मई 2025 की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।