परवीन बाबी के ब्रेकअप की वजह बने थे Amitabh bachchan, एक्ट्रेस ने तोड़ लिया था अपना 4 साल पुराना रिश्ता
डैनी डेंजोंगप्पा ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और परवीन बाबी के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। ...और पढ़ें
By Ekta SharmaEdited By: Ekta Sharma
Publish Date: Sat, 23 Mar 2024 11:26:08 AM (IST)Updated Date: Sat, 23 Mar 2024 11:26:08 AM (IST)
parveen babi love lifeHighLights
- परवीन की जिंदगी से जुड़े कई किस्से आज भी काफी फेमस हैं।
- एक्टर डैनी डेंजोंगप्पा के साथ उनकी प्रेम कहानी से तो सभी वाकिफ हैं।
- 4 साल तक डैनी और परवीन एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Amitabh Bachchan-Parveen Babi: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा परवीन बाबी की पर्सनल लाइफ सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। इंडस्ट्री के कई स्टार्स के साथ उनके अफेयर रहे हैं। 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक परवीन बाबी मानी जाती थीं। परवीन की जिंदगी से जुड़े कई किस्से आज भी काफी फेमस हैं। एक्टर डैनी डेंजोंगप्पा के साथ उनकी प्रेम कहानी से तो सभी वाकिफ हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन अमिताभ बच्चन की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या वजह रही।
![naidunia_image]()
अमिताभ के साथ था परवीन का अफेयर
हिंदी सिनेमा के खतरनाक विलेन के रोल में अपनी पहचान बनाने वाले डैनी डेंजोंगप्पा बहुत पॉपुलर थे। डैनी डेंजोंगप्पा ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और परवीन बाबी के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि करीब 4 साल तक मैं और परवीन एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप रहे थे। हम दोनों एक-दूसरे के घर जाया करते थे।
![naidunia_image]()
उससे पहले अमिताभ बच्चन और महेश भट्ट के साथ भी परवीन की काफी खबरें आई थीं। हमने बहुत समय एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह बिताया। बाद में परवीन बाबी पैरानाॅयज सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं, जिसके बारे में मुझे पता नहीं था।
![naidunia_image]()
परवीन ने तोड़ लिया था डैनी से रिश्ता
मैं और अमिताभ उस समय काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन जब परवीन को यह पता चला, तो उसे काफी शॉक लगा था। एक दिन जब मैं उनके घर गया, तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और जोर से चिल्लाकर बोली कि चले जाओ यहां से, तुम अमिताभ के एजेंट और फिर इस तरह हमारा रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।
![naidunia_image]()
बता दें कि उस जमाने में डैनी से पहले अमिताभ के साथ परवीन बाबी के अफेयर की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था। कई सालों तक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने मजबूर, दीवार और शान जैसी 8 फिल्मों में एक साथ काम किया था, जो कि ऑनस्क्रीन एक सफल जोड़ी साबित हुई।