एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Durga Ashtami 2023: आज देश भर में दुर्गा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक सभी माता रानी की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स ने अष्टमी के प्रसाद के साथ अपनी फोटोज शेयर की, तो कई ने कंजक खिलायी। इन सितारों में बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी शामिल हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें अष्टमी का प्रसाद हलवा-पूरी और चना दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में उन्होंने सिद्धार्थ को टैग करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। सिद्धार्थ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अष्टमी के प्रसाद की झलक दिखाई है।
कृति सेनन ने हाल ही में अपनी फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवाॅर्ड जीता है। कृति की खुशी आसमान पर हैं, उन्होंने भी महाष्टमी के सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। कृति ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें हलवा-पूरी और चना दिखाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी अपने घर पर महाष्टमी की पूजा की। उन्होंने कंजक पूजा की। पूजा में जो फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की उसमें ने कन्याओं के पैर छूते दिखाई दे रही हैं। साथ ही वे बी हलवा-पूरी और चना प्रसाद के रूप में खाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही निकिता ने कैप्शन में लिखा, यह खाना एक इमोशन है, नवरात्रि का आठवां दिन। साल का यह समय। अष्टमी, हलवा-पूरी और चना, सबसे खुश मैं। इस दिन घर जैसी कोई जगह नहीं। जय माता दी।
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी महाष्टमी के मौके पर मां दुर्गा के पंडाल पहुंची। एक्ट्रेस माता का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। सिंपल लुक में रुपाली काफी खूबसूरत लग रही थीं।