एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Urvashi Rautela On India vs Australia Final: आज यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होने वाला है, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बस कुछ ही समय में मैच की शुरुआत हो जाएगी। बाॅलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी इस मैच के लिए काफी एक्साइटेड हैं। मैच देखने के लिए सेलेब्स अब धीरे-धीरे अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। बीते दिन एक्टर विवेक ओबेरॉय अपने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं, अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंच चुकी हैं। अहमदाबाद से उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में उर्वशी रौतेला टीम इंडिया की जीत और अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर बात कर रही हैं। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल किया गया। जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया ही जीतेगी। उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हाथ में लेने और उसे किस करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया। जब उनसे सवाल किया गया कि आपका फेवरेट प्लेयर कौन-सा है। इसके जवाब में उर्वशी ने कहा कि पूरी टीम की मेरी फेवरेट है।
#WATCH | Gujarat: Ahead of the ICC World Cup final between India and Australia, actress Urvashi Rautela says, "I am very excited. I am sure India will win the trophy..." pic.twitter.com/6jZf1VRpbr
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बता दें कि इससे पहले उर्वशी रौतेला ने बताया था कि 15 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन खो गया था। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। उन्होंने बताया था कि फोन चोरी करने वाले का मेल आया है। उस शख्स ने एक्ट्रेस का फोन लौटाने के बदले अपने भाई के कैंसर का इलाज करवाने की डिमांड की थी।