Met Gala 2024: मेट गाला में आलिया भट्ट ने देसी साड़ी लुक से लूटी लाइमलाइट, फैंस ने की जमकर तारीफ
आलिया भट्ट को कई बार इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय पोशाक साड़ी में देखा गया है। वहीं, एक बार फिर एक्ट्रेस ने मेट गाला 2024 में भारतीय संस्कृति का परिचय ...और पढ़ें
By Ekta SharmaEdited By: Ekta Sharma
Publish Date: Tue, 07 May 2024 09:10:37 AM (IST)Updated Date: Tue, 07 May 2024 09:10:37 AM (IST)
आलिया भट्ट मेट गाला 2024 लुकHighLights
- रेड कारपेट पर सेलिब्रिटीज के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलते हैं।
- अब आलिया भट्ट ने भी अपनी खूबसूरती से रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा है।
- इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया के लिए यह साड़ी डिजाइन की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Met Gala 2024: वर्ल्ड के फेमस फैशन इवेंट मेट गाला के लिए सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी काफी एक्साइटेड रहते हैं। हर साल इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। इस इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने शानदार फैशन सेंस में नजर आते हैं। रेड कारपेट पर सेलिब्रिटीज के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलते हैं। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा पहले ही मेट गाला के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट ने भी अपनी खूबसूरती से रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा है।
![naidunia_image]()
मेट गाला 2024 पर आलिया ने बिखेरा जलवा
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कई बार इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय पोशाक साड़ी में देखा गया है। वहीं, एक बार फिर एक्ट्रेस ने मेट गाला 2024 में भारतीय संस्कृति का परिचय दिया है। बता दें कि इस साल मेट गाला की थीम स्लीपिंग ब्यूटीज रीअवेकनिंग फैशन है।
![naidunia_image]()
इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सितारे शानदार लुक में नजर आए। आलिया भट्ट ने थीम के अनुसार साड़ी लुक में आकर चार चांद लगा दिए। आलिया की ग्रैंड एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने ग्रीन पेस्टल रंग का लहंगा साड़ी पहन रखा था।
![naidunia_image]()
सब्यसाची ने डिजाइन की स्पेशल साड़ी
इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया के लिए यह साड़ी डिजाइन की। इस हरे रंग की पेस्टल ट्यूल कॉउचर साड़ी को हाथ से बनाए गए फूलों से डिजाइन किया गया है। इस साड़ी के लंबे पल्लू पर गोल्डन धागे का वर्ककर, फूल जड़े गए हैं। ये उनके लुक को काफी ड्रामेटिक बना रहा है।
![naidunia_image]()
साड़ी में लगे पिंक और व्हाइट रंग के फूल और ग्रीन पत्तियां हाइलाइट की गई हैं। एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत लुक के साथ मैसी हेयर बन बनाया और उसके साथ हेड एक्सेसरीज पेयर की। हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और लॉन्ग इयररिंग्स पहने थे।
![naidunia_image]()