स्कूल के दिनों में ही Shakti Kapoor में दिखने लगे थे विलेन बनने के लक्षण, खुद बताए थे किस्से
पिछले साढ़े चार दशक से शक्ति कपूर ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। उनके फिल्मी करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 09 Jun 2024 12:48:55 PM (IST)Updated Date: Sun, 09 Jun 2024 03:44:12 PM (IST)
शक्ति कपूर की लाइफ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा।HighLights
- एक्ट्रेस तबस्सुम ने शक्ति कपूर के साथ एक इंटरव्यू किया था।
- शक्ति कपूर ने शेयर किया अपनी किंग फिलिंग का किस्सा।
- स्कूल से तीन बार सस्पेंड किए जा चुके थे शक्ति।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Shakti Kapoor Interesting Facts: बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर ने अपने हर एक रोल से दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। कोई कॉमेडियन रोल हो या फिर नेगेटिव रोल सभी में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। पिछले साढ़े चार दशक से शक्ति कपूर ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। उनके फिल्मी करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
![naidunia_image]()
तीन स्कूलों से किया गया था सस्पेंड
बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने शक्ति कपूर के साथ एक इंटरव्यू किया था। जिसमें एक्टर ने अपने फिल्म करियर में एंट्री को लेकर कई बातें बताई थीं। तबस्सुम ने शक्ति कपूर ने सवाल किया था कि हर इंसान की जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जिनके कारण इंसान उम्र भर उसके लिए शर्मिंदा होता है।
![naidunia_image]()
वहीं, कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जिनके कारण व्यक्ति उम्र भर काफी गर्व महसूस करता है, तो आपकी जिंदगी में भी कुछ ऐसे क्षण आए होंगे। शक्ति कपूर ने बताया कि उन्हें तीन स्कूलों से सस्पेंड किया गया था। उन्होंने कहा, "जिस स्कूल में मैं क्रिकेट का कप्तान बना था, वहां हमें सजा मिलती थी।"
![naidunia_image]()
“मुझे लगा कि मैं तो किंग हूं”
"उसमें जिस भी लड़के की गलती होती थी, उसे असेंबली में सबके सामने लड़की के हाथों रेड कोट पहनाया जाता था। जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मुझे लगा कि मैं तो किंग हूं स्टेज पर हूं और सब लोग नीच हैं। मुझे देख रहे हैं। मुझे अच्छा लगता था कि स्कूल में मैं काफी पॉपुलर रहा हूं।
![naidunia_image]()
हालांकि, घर पर आकर काफी पिटाई होती थी। मेरा छोटा भाई मुझसे आकर कहता था कि तुम्हें शर्म करनी चाहिए, तुम्हें रेड कोट मिला है। तुम्हारे कारण मेरे क्लास में सब मुझे छेड़ते हैं। मैंने कहा तुम्हें शुक्र करना चाहिए कि मेरी वजह से तुम्हें सब यहां जानते हैं।"