Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। खबरों के मुताबिक आज यानी 6 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कल से ही कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। वहीं शनिवार दिन में कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचा। बता दें कि ये स्टार कपल एक डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। सिड कियारा की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंच चुके हैं। बीती रात सिड और कियारा की संगीत सेरेमनी हुई थी। जिसका एक वीडियो भी अब सामने आ चुका है।

सिड कियारा की संगीत सेरेमनी

सिद्धार्थ और कियारा की संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कियारा काफी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। संगीत के लिए सिद्धार्थ और कियारा के परिवार वालों ने स्पेशल परफॉर्मेंस भी तैयार किया था। इस संगीत समारोह में कपल ने खूब इंजॉय किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा कितनी खुश हैं। शादी के बाद 7 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी भी रखी जाने वाली है। कियारा के ब्राइडल मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए खास तैयारियां भी की गई हैं।

जल्द ही बंधेंगे शादी के बंधन में

शादी के फंक्शन्स के लिए खास तैयारियां की गई हैं। इन फंक्शन्स में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने जा रहे हैं। सिड कियारा की शादी की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी तीन एजेंसियों को सौंपी गई हैं। इन पर शादी में शामिल होने वाले 150 मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। फैंस को सिद्धार्थ और कियारा की फर्स्ट वेडिंग फोटोज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी 6 फरवरी नहीं बल्कि 7 फरवरी को होगी। अब देखना ये होगा कि ये खबर सच है या नहीं। फिलहाल तो फैंस स्टार कपल से जुड़ी हर अपडेट पर नजरें टिकाए हुए हैं।

Posted By: Ekta Sharma

मनोरंजन
मनोरंजन