
इस साल कई हॉलीवुड फिल्मों ने रिलीज के पहले जो हाईप क्रिएट की थी उसे जारी रखने में कामयाब रहीं और कुछ तो दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरीं। इनमें ताजगी केवल लाइफ एक्शन में ही नहीं, बल्कि एनीमेशन, वीएफएक्स और मोशन-कैप्चर में भी थी। भारत में अमेरिकी फिल्मों का मार्केट शेयर मात्र 10 फीसद है और चीन 45 फीसद के साथ काफी आगे है। देश में देर से ही सही, लेकिन हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों रिलीज देखने को मिलीं। बेशक, कुछ फ्लॉप फिल्में रही, लेकिन शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्में ज्यादा हैं। एक नजर हॉलीवुड की 2014 की ऐसी फिल्में जिसने बड़े पैमाने पर दर्शकों का दिल जीता -
बॉयहूड
डायरेक्टर : रिचर्ड लिंकलेटर
अगर धैर्य के लिए कोई पुरस्कार है तो इसके स्पष्ट रूप से लिंकलेटर हकदार है। युवा नायक के बड़े होने के इंतजार में 12 साल के लंबे अंतराल की अवधि में एक फिल्म की शूटिंग का इंतजार करना आसान नहीं था। एक रोचक तथ्य यह है कि लगभग तीन घंटे की फिल्म को केवल 39 दिनों में शूट किया गया।
इंटरस्टेलर
डायरेक्टर : क्रिस्टोफर नोलन
साइंस फिक्शन फिल्म के निर्माण में आठ साल लगे थे। इस स्पेस संबंधी फिल्म में मैथ्यू मॅकोनहे ने अभिनय किया है जो कि एक पायलट से किसान बनें और किसान से फिर पायलट बनें। इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल मानवता के लिए एक नए घर की तलाश में वॉर्महोल के माध्यम से यात्रा करता है।
द हॉबिट: द बैटल ऑफ द फाइव आर्मिज
डायरेक्टर: पीटर जैकसन
पीटर ने अपनी पहली ट्रायोलॉजी 'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स' के साथ मोशन कैप्चर में क्रांति लाई थी जिसमें उनकी जिंदगी का एक दशक लगा। इसे बाद उन्होंने 'द हॉबिट' से अपनी जिंदगी का एक दशक और लिया। जो भी चीजें दिखाई गई और कही गए, यह मोशन में महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का एक खूबसूरत सपना है।
द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
डायरेक्टर : वेस एंडरसन
एक फिल्ममेकर के लिए यह कैसे संभव है कि जिस दुनिया को उसने बनाया है उसके साथ लगातार वैसा ही रहे? इस पीरियड फिल्म का शुक्रिया, एंडरसन ने अपने एस्थेटिक ह्यूमर के साथ कल्पना को जोड़ा है। यह परफेक्शन के काफी करीब है जो कि लगभग डरावना है। इसके अलावा, इसकी शानदार कास्ट इससे बेहतर अभिनय न कर सकती थी।
एक्स-मेन : डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट
डायरेक्टर : ब्रायन सिंगर
शायद म्यूटेंट इस ग्रह के वारिस होंगे। अगर वे नहीं हेांगे तो आपकी इच्छा होगी कि ऐसा हो, विशेष रूप से वर्तमान में चले बिना जब भविष्य और भूतकाल के बीच इस तेजी से स्विच करते हुए देखने के बाद। यह सुपरहीरो फिल्म एक्स-मेन सीरिज की सातवीं इंस्टॉलमेंट है और 2006 व 2011 दोनों की फिल्मों की सीक्वल है।
लेगो मूवी
डायरेक्टर : क्रिस मिलर, फिल लॉर्ड
यह 3डी कम्प्यूटर एनीमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म कंस्ट्रक्शन टॉयज की लेगो लाइन पर आधारित है। इस फिल्म ने इसकी दृश्य शैली, हास्य, आवाज, अभिनय के साथ एक महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता हासिल की थी।
गॉन गर्ल
डायरेक्टर : डेविड फिन्चर
जब भी किसी उपन्यास का बड़े पर्दे पर रूपांतरण होता है तो यह सुनने में आता है कि फिल्म से बेहतर तो किताब थी। लेकिन बेन अफ्लेक और रोसामुंद पाईक आपको यह कहने पर मजबूर कर देंगे कि इस फिल्म ने किताब के साथ न्याय किया है।
द बाबाडूक
डायरेक्टर : जेनिफर केंट
हॉलीवुड द्वारा समर्थित इस ऑस्ट्रेलियन फिल्म के शार्प टि्वस्ट और टर्न्स हैं। 'द बाबाडूक' अन्य हॉरर जॉनर फिल्मों की अपेक्षा डिग्निटी के साथ इंटेलिजेंसी भी देता है। यह शॉट फिल्म 'मोन्स्टर' पर आधारित है जिसे केंट ने ही 2005 में लिखा और निर्देशित किया था।
द रेड 2
डायरेक्टर : गैरेथ इवांस
यह फिल्म एक फाइटर रामा के बारे में है जिसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों और अंडरवर्ल्ड के गैंग को पकड़ने के लिए अंडरकवर भेजा जाता है। यह फिल्म 2011 की 'द रेड: रेडेम्पशन' की सीक्वल है। कोरियोग्राफी के नजरिये से इस मार्शल आर्ट फिल्म में एक ताजगी देखने को मिली।
इन्हें भी मिलें शानदार रिव्यूज :
कुछ हॉलीवुड फिल्में भले ही भारत में रिलीज न हुई हो, विशेष रूप से साल 2014 में लेकिन उनमें से कुछ फिल्मों को दुनियाभर में अच्छे रिव्यूज मिलें।
- बर्डमेन
- इनहेरेंट वाइस
- प्रीडेस्टिनेशन
- द इमिटेशन गेम
- फ्रेंक
- व्हिप्लैश