
एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा में कुछ कलाकार शोहरत की बुलंदियों को छूते हैं और परवीन बाबी उन्हीं में से एक थीं। 80 के दशक में परवीन को 'लेडी सुपरस्टार' का दर्जा मिला था और उनकी अदाकारी हर किसी को दीवाना बना देती थी। हालांकि, शोहरत के साथ उनकी निजी जिंदगी ने भी खूब उतार-चढ़ाव देखे।

परवीन बाबी का नाम फिल्ममेकर महेश भट्ट के साथ जुड़ा था और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन की मानसिक स्थिति से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार परवीन को यह डर था कि कोई उन्हें मारने वाला है। जब महेश उन्हें समझा रहे थे, तब वह गुस्से में घर से बाहर निकल आए। इसी दौरान, अपनी मानसिक परेशानी के कारण परवीन बिना कपड़ों के ही सड़क पर महेश भट्ट के पीछे दौड़ पड़ी थीं।
-1764236826049.jpg)
रिपोर्ट्स के अनुसार, परवीन बाबी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसने उन्हें दिमागी तौर पर काफी परेशान कर दिया था। उनकी मौत भी सिनेमा जगत के लिए एक रहस्य बनी रही।

उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और हाई डायबिटीज के कारण हुआ था, और उनका शव कई दिनों तक घर में पड़ा रहा था।
इसे भी पढ़ें... Sony TV पर बंद होने जा रहा है CID 2, मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला