
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद शुरू हुआ ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शो की सबसे चर्चित और दमदार कंटेस्टेंट मानी जाने वाली फरहाना भट्ट (Farrahana Bhatt) को जहां टॉप तक पहुंचकर भी जीत नहीं मिल सकी, वहीं गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले के बाद पहली बार फरहाना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा है कि भले ही वे विजेता न बनी हों, लेकिन असली ‘स्टार’ वही हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान फरहाना ने कहा कि शो का ताज न मिलना उन्हें खलता नहीं है, क्योंकि उन्हें जनता ने जो प्यार दिया है, वही उनके लिए सबसे बड़ी जीत है। फरहाना ने कहा कि मैं खुश हूं। ट्रॉफी मेरे पास नहीं है, लेकिन इस सीजन की स्टार मैं ही हूं। लोग खुद कहते हैं कि यह फरहाना भट्ट का सीजन था। मुझे जितना प्यार मिला है, शायद वही मेरी सबसे बड़ी जीत है।
फरहाना ने गौरव की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और सीधे-सीधे कहा कि उन्हें यह परिणाम अनडिजर्विंग लगता है। उन्होंने कहा कि गौरव ने शो में ऐसा कुछ नहीं किया जिससे वे विनर लगें। शायद टीवी पर उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें आगे बढ़ाया होगा। उनकी और उनकी ऑडियंस की पसंद की इज्जत करनी चाहिए, लेकिन मुझे ये जीत सही नहीं लगती।
गौरव खन्ना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स उन्हें “फिक्स्ड विनर” बता रहे हैं। वहीं कई लोग उनकी जीत का खुलकर जश्न मना रहे हैं। फिनाले भले खत्म हो गया हो, लेकिन इसके बाद की चर्चा अभी भी पूरे जोश में है। बिग बॉस 19 के ड्रामे ने घर के अंदर के साथ-साथ घर के बाहर भी तापमान बढ़ा दिया है।