.webp)
लाइफस्टाइल डेस्क: भारत में अधिकतर लोग दिन की शुरुआत गर्म चाय से करते हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार खाली पेट चाय पीना हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता। ऐसे में अगर सुबह की आदत बदली जाए और चाय की जगह एक गिलास ताजा संतरे का जूस (Orange Juice Benefits) पिया जाए, तो यह सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो सकता है। विटामिन-सी से भरपूर ऑरेंज जूस शरीर में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करता है।

सुबह का पहला पेय (Orang Juice in Morning Benefits) पूरे दिन की सेहत और एनर्जी को प्रभावित करता है। आमतौर पर लोग खाली पेट चाय पीते हैं, जिसमें मौजूद कैफीन और टैनिन कुछ लोगों में डिहाइड्रेशन, एसिडिटी और थकान जैसी समस्याएं बढ़ा सकते हैं। इसके विपरीत, संतरे का जूस शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है और दिन की शुरुआत को हेल्दी बनाता है।
संतरे के जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और कोलेजन के निर्माण में मदद करता है। 30 दिनों तक रोज सुबह संतरे का जूस पीने से झुर्रियों में कमी आ सकती है और त्वचा ज्यादा चमकदार व जवां नजर आ सकती है।
जहां चाय से मिलने वाली कैफीन एनर्जी कुछ समय के लिए ही असर दिखाती है, वहीं संतरे में मौजूद नेचुरल शुगर धीरे-धीरे ऊर्जा प्रदान करती है। इससे शरीर लंबे समय तक एक्टिव बना रहता है और दोपहर तक थकान कम महसूस होती है।
ऑरेंज जूस विटामिन-सी, फोलेट और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है। रोजाना सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। यह शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स के निर्माण में मदद करता है, जिससे मौसमी सर्दी, खांसी और कमजोरी जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं।
खाली पेट दूध वाली चाय कई लोगों में एसिडिटी और ब्लोटिंग का कारण बनती है। संतरे में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है। इससे कब्ज जैसी समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। हालांकि, ज्यादा एसिडिटी वालों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- दुबलेपन से परेशान हैं? ये सुपरफूड्स बिना सप्लीमेंट वजन बढ़ाने का है हेल्दी सॉल्यूशन
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।