14 दिनों तक चीनी छोड़ने का शरीर पर असर... हार्वर्ड के डॉक्टर ने बताए इसके चौंकाने वाले फायदे
मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही स्वाद आपकी सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन है? नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, अत्य ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 07 Jan 2026 06:18:17 PM (IST)Updated Date: Wed, 07 Jan 2026 06:18:17 PM (IST)
क्या होगा अगर नहीं खाएंगे चीनी?HighLights
- मात्र 14 दिन चीनी छोड़ने से बेहतर होता है इंसुलिन रिस्पांस
- पेट की चर्बी घटती है और शरीर का मेटाबॉलिज्म होता है तेज
- मीठे की लत खत्म होने से सुस्ती दूर होती है और नींद सुधरती है
लाइफस्टाइल डेस्क। मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही स्वाद आपकी सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन है? नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, अत्यधिक चीनी न केवल मोटापा बढ़ाती है, बल्कि हार्ट अटैक, डायबिटीज और फैटी लिवर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बनती है। ऐसे में एम्स (AIIMS) और हार्वर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सेठी ने बताया है कि यदि आप मात्र 2 हफ्ते के लिए चीनी छोड़ दें, तो आपका शरीर कैसे बदल सकता है।
![naidunia_image]()
शुरुआती संघर्ष: जब दिमाग मांगेगा चीनी
चीनी छोड़ने के शुरुआती कुछ दिनों में आपको 'विड्रॉल सिम्टम्स' महसूस हो सकते हैं। इसमें मीठा खाने की तीव्र इच्छा (क्रेविंग), हल्का सिरदर्द, थकान और चिड़चिड़ापन शामिल है। डॉक्टर के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि आपका मस्तिष्क चीनी की लत से खुद को मुक्त कर रहा है।
![naidunia_image]()
दूसरे हफ्ते में दिखने वाले 5 बड़े बदलाव
जैसे ही आप चीनी के बिना दूसरे हफ्ते में प्रवेश करेंगे, आपको ये पांच बड़े फायदे नजर आएंगे...
- पेट की चर्बी में कमी: बिना चीनी के शरीर में जमा अतिरिक्त फैट और वॉटर रिटेंशन कम होने लगता है, जिससे वजन घटता है।
- ऊर्जा का स्तर: दोपहर में होने वाली सुस्ती गायब हो जाएगी और आप दिनभर खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे।
- बेहतर नींद: शरीर में शुगर लेवल स्थिर होने से नींद की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार होता है।
- क्रेविंग्स का खात्मा: आपकी बेवजह भूख लगने की आदत खत्म हो जाएगी। आपको सिर्फ तभी भूख लगेगी जब शरीर को वास्तव में पोषण की जरूरत होगी।
- मेटाबॉलिज्म और लिवर: चीनी छोड़ने से लिवर पर फैट का बोझ कम होता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर तरीके से काम करने लगता है।
डॉक्टर ने आगाह किया है कि केवल सफेद चीनी ही नहीं, बल्कि पैक्ड जूस, फ्लेवर्ड दही और सॉस जैसी चीजों में छिपी 'हिडन शुगर' से भी बचना जरूरी है। 14 दिनों का यह 'नो शुगर चैलेंज' आपके टेस्ट बड्स को रीसेट कर देता है, जिससे आपको प्राकृतिक चीजें अधिक स्वादिष्ट लगने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें... पेनकिलर को कहें बाय-बाय! जानें क्यों फटता है आपका सिर? ये 5 गलतियां हैं जिम्मेदार