लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे शरीर का हर हिस्सा हमारे पर्सनालिटी के बारे में कुछ न कुछ संकेत देता है। जैसे चेहरे की बनावट, आंखों का आकार, हाथों की रेखाएं - ये सभी हमारी आदतों और स्वभाव से जुड़े राज खोलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी उंगली या पिंकी फिंगर भी आपकी पर्सनालिटी (Little finger length personality traits) के बारे में बहुत कुछ कहती है? दरअसल, इसकी लंबाई, आकार और बनावट आपके स्वभाव और जीवनशैली से जुड़े कई पहलुओं को उजागर करती है।
अगर किसी की छोटी उंगली अनामिका (रिंग फिंगर) से लंबी होती है, तो यह संवेदनशील और भावुक स्वभाव का संकेत है। ऐसे लोग दूसरों को बहुत ज्यादा प्यार देते हैं लेकिन साथ ही अपने दिल के राज भी छुपाकर रखते हैं। किसी भी बड़े निर्णय पर पहुंचने से पहले ये सोचने-समझने में समय लेते हैं।
वहीं, जिनकी पिंकी फिंगर अनामिका से छोटी होती है, वे अच्छे श्रोता माने जाते हैं। ऐसे लोग दूसरों की जरूरतों को समझते हैं और भावनाओं के साथ-साथ तर्क को भी महत्व देते हैं। इनमें माफ करने की प्रवृत्ति होती है लेकिन ये किसी भी घटना को जल्दी भूलते नहीं हैं।
अगर छोटी उंगली की पोर अनामिका के टॉप जॉइंट से नीचे है, तो यह संकेत है कि व्यक्ति शर्मीला और रिजर्व नेचर का होता है। इनके सपने बड़े होते हैं, लेकिन डरपोक व्यक्तित्व के कारण यह आगे बढ़ने से हिचकिचाते हैं। हालांकि, मेहनत से यह हर लक्ष्य हासिल करने में सक्षम रहते हैं।
यदि आपकी पिंकी टेढ़ी या घुमावदार है, तो यह टकराव से बचने और शांति बनाए रखने की इच्छा को दर्शाती है। वहीं, जिनकी छोटी उंगली और अनामिका बराबर होती है, वे महत्वाकांक्षी और सत्ता के भूखे होते हैं। ऐसे लोग भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बना लेते हैं और संतुलित जीवन जीते हैं।
अगर छोटी उंगली अनामिका से भी लंबी हो, तो व्यक्ति बेहद आकर्षक और मिलनसार माना जाता है। इन्हें सफल होने के लिए दूसरों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, नुकीली पिंकी फिंगर वाले लोग जन्मजात वक्ता और लेखक होते हैं। ये अपने विचारों को स्पष्टता और चतुराई से पेश करने में माहिर होते हैं।
संक्षेप में, छोटी सी पिंकी फिंगर आपके व्यक्तित्व के अनकहे पहलुओं को सामने ला सकती है। तो अगली बार आईने में देखें, आपकी पर्सनालिटी आपके हाथ क्या कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... गलती से कटा FASTag का पैसा तो मिलेगा Refund... जानें क्या है आसान तरीका