
लाइफस्टाल डेस्क: गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार यह नेचुरल टोनर (Rose Water Benefits for Skin) चेहरे को ठंडक और नमी देने के साथ-साथ स्किन को भीतर तक पोषण प्रदान करता है। इसके उपयोग से त्वचा का नेचुरल ग्लो बढ़ता है और थकान दूर होती है। इसकी हल्की खुशबू और सॉफ्ट टेक्सचर इसे हर प्रकार की त्वचा चाहे ऑयली हो, ड्राई या सेंसिटिव के लिए उपयुक्त बनाता है। आज की तेज़ रफ्तार लाइफस्टाइल में जहां कई तरह के टोनर उपलब्ध हैं, वहीं गुलाब जल टोनर अब भी सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प (Skin Care Tips) माना जाता है।

1. डीप क्लींजिंग
गुलाब जल पोर्स की गहराई से सफाई करता है और धूल, पसीना तथा अतिरिक्त तेल को हटाता है। इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स बनने की संभावना घटती है।
2. पीएच लेवल को संतुलित करता है
यह त्वचा के प्राकृतिक पीएच लेवल को बनाए रखता है, जिससे ऑयलीनेस और अत्यधिक ड्राइनेस से छुटकारा मिलता है।
3. पिंपल्स और एक्ने में राहत
इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पिंपल्स की सूजन, जलन और लालपन को कम करती हैं, जिससे त्वचा जल्दी ठीक होती है।
4.हाइड्रेशन
गुलाब जल त्वचा में तुरंत नमी पहुंचाता है और ड्राइनेस को कम करके स्किन को सॉफ्ट व स्मूद बनाता है।
5. एंटी-एजिंग गुण
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम दिखाई देती हैं।
6. आंखों की देखभाल
ठंडा गुलाब जल आंखों के नीचे लगाने से सूजन, थकान और डार्क सर्कल में राहत मिलती है।
7. तुरंत ग्लो और फ्रेशनेस
यह त्वचा को रिफ्रेश कर चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है और स्किन को हेल्दी दिखाता है।
1. चेहरा साफ करें: फेस वॉश से धूल और ऑयल हटाएं।
2. कॉटन पैड लें: कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे पर लगाएं।
3. हल्के हाथों से अप्लाई करें: पूरे चेहरे और गर्दन पर धीरे-धीरे फैलाएं।
4. सूखने दें: इसे त्वचा में नेचुरली सोखने दें, वॉश न करें।
5. मॉइस्चराइजर लगाएं: नमी लॉक करने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
6. सुबह और रात इस्तेमाल करें: दिन में दो बार लगाने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।