
लाइफस्टाइल डेस्क। वजन घटाना अक्सर एक मुश्किल और उबाऊ काम लगता है, जिसमें फेवरेट खाने को छोड़ना और जिम में पसीना बहाना जरूरी माना जाता है। लेकिन असल में, वजन कम करना आपकी शारीरिक मेहनत से ज्यादा आपकी मानसिक सोच और मोटिवेशन पर निर्भर करता है।
सही आदतों और पॉजिटिव नजरिए के साथ आप इस सफर को न केवल आसान, बल्कि मजेदार भी बना सकते हैं। वजन घटाने के सफर को सफल बनाने के लिए इन 5 आदतों को जरूर अपनाएं।
एक साथ 10 किलो वजन घटाने की योजना बनाने के बजाय वीकली टारगेट तय करें। रोजाना केवल 15-20 मिनट की एक्सरसाइज से शुरू करें। छोटे टारगेट पूरे होने पर मिलने वाली खुशी आपको आगे बढ़ने की ताकत देगी।
एक्सरसाइज को बोझ न समझें। वर्कआउट के दौरान अपनी पसंद के हाई-बीट गानों की प्लेलिस्ट सुनें। म्यूजिक न सिर्फ आपकी थकान कम करेगा, बल्कि आपको लंबे समय तक एक्टिव रखने में मदद करेगा।
अकेले जिम जाना अक्सर आलस का कारण बनता है। किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को अपना वर्कआउट पार्टनर बनाएं। साथ में एक्सरसाइज करने से कॉम्पिटीशन करने की भावना पैदा होती है और आप एक-दूसरे को प्रेरित करते रहते हैं।
जब भी आप अपना छोटा लक्ष्य पूरा करें, तो खुद को रिवॉर्ड दें। यह कोई छोटी सी फेवरेट डिश या मूवी देखना हो सकता है। यह 'रिवॉर्ड सिस्टम' आपके दिमाग में पॉजिटिविटी भरता है और टारगेट के प्रति रुचि बनाए रखता है।
यह भी पढ़ें- लंबी उम्र का राज एक कप ब्लैक कॉफी, रोजाना 2-3 कप पीने से मौत का खतरा 17% तक कम, जानें इसका कारण
खुद से और दूसरों से अपने वेट लॉस सफर के बारे में पॉजिटिव बातें करें। आपकी सोच जितनी पॉजिटिव होगी, नतीजे उतने ही प्रभावी होंगे।