
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। शहर के बस स्टैंड के पास पार्किंग स्थल में रखी गुमटी में बुधवार रात को आग लग गई। गुमटी में गैरेज संचालित होता है। गुमटी में आग लगने से ऊंची आग की लपटे उठी। वहीं पास के पार्किंग परिसर में यात्री बसें, जीप, कार आदि वाहन खड़े होने से मौका स्थल हड़कंप मच गया। पास में ही मौजूद सीएनजी पंप और पेट्रोल पंप को तुरंत बंद कराया गया।
यह घटना बुधवार रात्रि करीब 9.30 बजे की है। गुमटी में धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने नपा के फायर फाइटर को सूचना दी। फायर वाहन के पहुंचने के पूर्व गुमटी की आग ऊंची लपटों में बदल गई। फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया। नगर पालिका फायर फाइटर अगर समय पर नहीं पहुंचता और गुमटी की आग नहीं बुझाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गुमटी के पास विद्युत डीपी लगी थीं। वहीं पास में निजी अस्पताल की वाहनों की पार्किंग और 100 मीटर के करीब सीएनजी और पेट्रोल पंप है। फिलहाल गुमटी में आग लगने का कारण और नुकसानी की स्थिति स्पष्ट नहीं है। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया। वहीं आग बुझने के बाद मौके पर MPEB के कर्मी पहुंचे।
गुमटी के पास विद्युत डीपी लगी थीं। वहीं पास में निजी अस्पताल की वाहनों की पार्किंग और 100 मीटर के करीब सीएनजी और पेट्रोल पंप है। फिलहाल गुमटी में आग लगने का कारण और नुकसानी की स्थिति स्पष्ट नहीं है। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया। वहीं आग बुझने के बाद मौके पर विद्युत कर्मी पहुंचे।