.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी: नौ माह के एक बच्चे में हो रही लगातार सर्दी-खांसी की शिकायत ने परिजनों को चिंता में डाल दिया। जब उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर उसका एक्स-रे करवाया, तो रिपोर्ट देखकर सभी हैरान रह गए। एक्स-रे में पता चला कि बच्चे के गले में मंगलसूत्र का पैंडिल फंसा हुआ है।
गंभीर हालत को देखते हुए परिजन रविवार दोपहर करीब 2 बजे बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, समीप ग्राम करी निवासी नरसिंह वास्कले के नौ माह के बेटे विवान का कुछ दिनों से बच्चों के डॉक्टर के यहां उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान एक्स-रे में गले में धातु का टुकड़ा दिखने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया।
MP के बड़वानी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां नौ माह के शिशु के गले में मंगलसूत्र का पैंडिल फंसा पाया गया। जहां नाक, कान और गला विशेषज्ञ डॉ. अनुपम बत्रा ने तुरंत ऑपरेशन कर पैंडिल को बाहर निकाला। समय रहते हुए हुए उपचार से बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। #MPNews pic.twitter.com/EBxHLUWCee
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 23, 2025
जिला अस्पताल में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम बत्रा ने बच्चे की जांच कर तत्काल ऑपरेशन की तैयारी की और सफलतापूर्वक गले में फंसा मंगलसूत्र का पैंडिल निकाल लिया। डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद बच्चा अब खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें- लालबाग गोलीकांड: MP पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपितों को धरदबोचा, सचिन माने पर रंजिश में चली थी गोली
यह भी पढ़ें- CRPF महिला जवान की राइफल मैगजीन चोरी का खुलासा, तीन बदमाश पकड़े, 35 कारतूस बरामद