भिंड एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाकर मोबाइल नंबर मांग रहा अज्ञात व्यक्ति
जिले में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर कई लोगों को मैसेंजर पर मैसेज भेजे हैं। मैसेज में लोगों से उनका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है। इस पर एसपी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसी कोई आइडी नहीं बनाई और न ही किसी से नंबर मांगा है।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 09:08:40 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 09:08:40 PM (IST)
भिंड एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक IDनईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। जिले में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर कई लोगों को मैसेंजर पर मैसेज भेजे हैं। मैसेज में लोगों से उनका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है। इस पर एसपी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसी कोई आइडी नहीं बनाई और न ही किसी से नंबर मांगा है।
संदिग्ध मैसेज या प्रोफाइल से सतर्क रहें
एसपी डॉ. यादव ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज या प्रोफाइल से सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को साझा न करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस साइबर टीम को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।