एमपी में भाभी के चुराए जेवरों को गलवाकर बनवाया 65 ग्राम का बिस्किट, एक साल बाद खुला राज
कोहेफिजा क्षेत्र में एक साल पहले हुई करीब छह लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिस घर में महिला के जेवर चोरी हुए थे, उसका देवर ही चोर निकला। आरोपित ने भाभी के हार, कड़े और चूड़ियों को गलवाकर सोने का एक बड़ा 65 ग्राम वजनी बिस्किट बनवा लिया था।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 06:23:53 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 06:23:53 PM (IST)
भाभी के चुराए जेवरों को गलवाकर बनवाया 65 ग्राम का बिस्किट नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में एक साल पहले हुई करीब छह लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिस घर में महिला के जेवर चोरी हुए थे, उसका देवर ही चोर निकला। आरोपित ने भाभी के हार, कड़े और चूड़ियों को गलवाकर सोने का एक बड़ा 65 ग्राम वजनी बिस्किट बनवा लिया था। पुलिस ने उस ज्वैलर को भी आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
बिस्किट की कीमत करीब छह लाख रुपये
जब्त सोने के बिस्किट की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष 23 मई को कोहेफिजा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रूबा अली ने घर की आलमारी में रखे सोने के दो कड़े, एक चुड़ी और हार के चोरी होने की शिकायत की थी। तब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि महिला के देवर समीर उर्फ सैंकी अली ने चोरी को अंजाम दिया।