भोपाल 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन, सड़क पर बना 20 फीट ऊंचा फव्वारा, हजारों लीटर पानी बर्बाद
Bhopal News: राजधानी भोपाल के व्यस्ततम क्षेत्र 10 नंबर मार्केट के पास शनिवार दोपहर एक मुख्य पाइपलाइन अचानक फट गई। पाइपलाइन फटने से पानी इतनी तेजी से न ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 10 Jan 2026 03:20:27 PM (IST)Updated Date: Sat, 10 Jan 2026 03:20:27 PM (IST)
भोपाल 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन।HighLights
- 10 नंबर मार्केट के पास जल प्रलय
- पाइपलाइन फटने से भरा पानी
- जलापूर्ति बाधित होने का खतरा
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जधानी भोपाल के व्यस्ततम क्षेत्र 10 नंबर मार्केट के पास शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नर्मदा जल की मुख्य पाइपलाइन के वॉल्व में अचानक लीकेज हो गया। पानी का दबाव इतना अधिक था कि सड़क पर लगभग 20 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा, जिसे देख राहगीर ठिठक गए। इस लीकेज के कारण कुछ ही देर में मुख्य सड़क ने तालाब का रूप ले लिया।
लाखों लीटर पानी बर्बाद, घरों में घुसा जल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्रेक्चर अस्पताल के पास हुए इस लीकेज से आधे घंटे से भी अधिक समय तक पानी का तेज बहाव जारी रहा। इससे जहाँ एक ओर लाखों लीटर कीमती नर्मदा जल व्यर्थ बह गया, वहीं दूसरी ओर पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह आसपास के कई घरों में भी घुस गया। सड़क पर जलभराव के कारण आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- आगर-मालवा की तीर्थ नर्सरी में नारकोटिक्स की छापेमारी, नशीले पदार्थों पर बड़ा एक्शन
नगर निगम ने आधे घंटे में सुधारा लीकेज
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के जल कार्य विभाग का अमला मौके पर पहुँचा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल प्रभाव से मुख्य लाइन से जल प्रदाय बंद किया गया। तकनीकी टीम को लीकेज ठीक करने में करीब आधा घंटा लगा, जिसके बाद ही व्यवस्था सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों ने समय पर सूचना देकर अमले को मौके पर बुलाया था।
जलापूर्ति पर नहीं पड़ा विशेष असर
नगर निगम के जल कार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि 10 नंबर और 11 नंबर के अधिकांश इलाकों में शनिवार सुबह की जलापूर्ति लगभग पूरी हो चुकी थी। सप्लाई खत्म होने के बाद अचानक वॉल्व में खराबी आई थी। चूंकि अधिकांश क्षेत्रों में पानी पहुँच चुका था, इसलिए शहर की नियमित जल प्रदाय व्यवस्था पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।