13 साल पुराने मामले का आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा था फरार
जीआरपी भोपाल ने 13 साल पुराने मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गली नंबर-3 आरिफ नगर निवासी है, जो वर्तमान में काली बस्ती, भोपाल टॉकीज इलाके में नाम और ठिकाना बदलकर रह रहा था।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 10:52:38 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 10:52:38 PM (IST)
पुराने मामले का आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तारनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जीआरपी भोपाल ने 13 साल पुराने मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गली नंबर-3 आरिफ नगर निवासी है, जो वर्तमान में काली बस्ती, भोपाल टॉकीज इलाके में नाम और ठिकाना बदलकर रह रहा था।
वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए चालाकी से अलग नाम से आधार कार्ड बनवा लिया था और गलत नाम बताकर पुलिस को चकमा देता रहा। जब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए नए नाम से पहुंची, तो उसने बचने के लिए पुराना नाम बताया, लेकिन पुराने साथियों से तस्दीक और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात कहकर बचता रहा आरोपी
आरोपी नशे का आदी था और मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात कहकर बचता रहा। जीआरपी ने उसे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में, एएसपी नीतू डाबर और निरीक्षक जहीर खान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, अनिल सिंह व आरक्षक 602 बृजेश कारपेंटर की टीम ने की।
इसे भी पढ़ें.. साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस... DCP रियाज इकबाल की फेक Facebook Id बना मांगे रुपये