साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस... DCP रियाज इकबाल की फेक Facebook Id बना मांगे रुपये
राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर ठगी का प्रयास किया है। इस बार ठगों ने शहर के आइपीएस अधिकारी डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के नाम से दो फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 10:29:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 10:29:06 PM (IST)
DCP रियाज इकबाल की फेक Facebook Id बना मांगे रुपयेनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर ठगी का प्रयास किया है। इस बार ठगों ने शहर के आइपीएस अधिकारी डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के नाम से दो फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगों ने डीसीपी से सीधे संपर्क कर इस मांग की पुष्टि करनी चाही।
ठगों ने कुछ लोगों से आर्थिक मदद मांगी
शुरुआती जांच में सामने आया कि फर्जी फेसबुक अकाउंट पर डीसीपी की असली तस्वीरों का उपयोग किया गया था, जिससे लोगों को भ्रम हुआ कि यह उनका आधिकारिक अकाउंट है। इस अकाउंट के माध्यम से संदेश भेजकर ठगों ने कुछ लोगों से आर्थिक मदद मांगी। डीसीपी इकबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय में पदस्थ पुलिकर्मी के जरिए तुरंत Cyber Crime की शिकायत दी।
भोपाल पुलिस आयुक्त का भी बना था फर्जी अकाउंट
साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है जिनके माध्यम से यह फर्जी अकाउंट तैयार किया गया और संचालित हुआ। बता दें इससे पहले भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें... भिंड एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाकर मोबाइल नंबर मांग रहा अज्ञात व्यक्ति