नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्यार के नाम पर छलावा कर एक युवक ने अपने दोस्त का जीवन बर्बाद कर दिया। समलैंगिक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर दोस्त से वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा कर दिया, लेकिन इसके लिए उसने दोस्त से लिंग परिवर्तन करवाने की शर्त रख दी। प्यार में पागल दोस्त ने उसकी हर शर्त राजी खुशी मानी और मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए शरीर में हार्मोनल बदलाव करना शुरू कर दिया।
यहां तक की लिंग परिवर्तन करा कर वह लड़की भी बन गया, लेकिन ट्रांसवुमन बनने के बाद कुछ ही समय में उसके पार्टनर ने उससे दूरी बनाने लगा। हाल ही में उसने शादी करने से भी मना कर दिया। अंतत: मंगलवार रात मामला गांधीनगर थाने पहुंचा, जहां युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। राजधानी में इस तरह का यह पहला मामला है।
लिंग परिवर्तन के लिए दबाव डालता था आरोपित
गांधीनगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले के अनुसार, 25 वर्षीय अंशुल (परिवर्तित नाम) सीहोर जिले का रहने वाला है। उसकी बहन के ससुराल नर्मदापुरम में है। बहन के घर जाने के दौरान करीब दस साल पहले उसका परिचय पड़ोस में रहने वाले आदित्य (परिवर्तित नाम) से हुआ था। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक-दूसरे के करीब आए।
पांच साल पहले उनके बीच समलैंगिक संबंध बन गए थे। प्रेम-प्रसंग के दौरान आदित्य ने अंशुल से लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। राजी होने पर अंशुल ने शरीर में हार्मोनल बदलाव के लिए दवाई लेना शुरू किया। बाद में इंदौर के एक निजी अस्पताल में एक साल पहले महंगी सर्जरी करवाकर लिंग परिवर्तन करवा लिया।
इसके लिए आदित्य ने अंशुल को 18 लाख रुपये भी दिए थे। अंशुल को झटका तब लगा, जब कुछ दिन साथ रहने के बाद आदित्य ने उसके साथ रहने से मना कर लिया। घटनास्थल नर्मदापुरम होने के कारण शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी भेजी जा रही है।