Bhopal Crime News: एमबीए छात्र ने दोस्त को बाय का संदेश भेजकर लगाई फांसी
पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: Sun, 19 May 2024 09:59:17 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 May 2024 09:59:17 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ऐशबाग इलाके में रहने वाले एमबीए छात्र 24 वर्षीय कार्तिक सराठे ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी, उसने यह कदम उठाने से पहले एक दोस्त को मोबाइल पर संदेश भेजा कि बाय, मैं जा रहा हूं। उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जब तक उसका दोस्त घर पहुंचा। देर हो चुकी थी। बाद में स्वजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कार्तिक एक निजी कंपनी में भी काम करता था, रात में घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। देर रात उसने अपने मोबाइल से अपने दोस्त को संदेश भेजकर लिखा कि ओके बाय, मैं जा रहा हूं। उसके बाद उसने कार्तिक कई बार फोन कियरा ,लेकिन उसने नहीं उठाए। बाद में घर पर पहुंचा तो वह यह कदम उठा चुका था। उसके पिता निजी काम करता है। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ऐशबाग में ही 23 वर्षीय विपिन साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसमें कारण सामने नहीं आया है।