भोपाल में नौवीं के छात्र का पिता-पुत्र ने पेपर कटर से काटा कान, आरोपी फरार
भोपाल के जहांगीराबाद में नौवीं के छात्र पर उसके नाबालिग दोस्त और उसके पिता ने तांबे की चेन को लेकर विवाद के बाद पेपर कटर से हमला किया। छात्र का कान बाल-बाल बच गया। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 02:02:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 02:02:40 PM (IST)
मामूली विवाद में पिता-पुत्र ने छात्र पर किया हमला। (फाइल फोटो)HighLights
- जहांगीराबाद में चेन विवाद के बाद छात्र पर पेपर कटर हमला।
- नाबालिग दोस्त और पिता ने मिलकर दिया हमला अंजाम।
- छात्र का कान कटने से बाल-बाल बच गया हमले में।
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित चर्च रोड पर रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब नौवीं कक्षा के छात्र पर उसके नाबालिग दोस्त और दोस्त के पिता ने पेपर कटर से हमला कर दिया। हमला छात्र के कान के ऊपर हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसका कान पूरी तरह से कटने से बच गया। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चेन को लेकर शुरू हुआ था विवाद
- जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार पीड़ित और आरोपी नाबालिग एक ही मदरसे में पढ़ते थे। कुछ दिन पहले आरोपित ने छात्र को तांबे की चेन दी थी, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
- इसी रंजिश के चलते रविवार रात चर्च रोड पर दोनों का आमना-सामना हुआ। आरोपित नाबालिग और उसके पिता जावेद ने चेन वापस मांगते हुए बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनों ने मिलकर छात्र पर पेपर कटर से हमला कर दिया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
हमले में घायल छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाप-बेटे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।