भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में लिंक रोड नंबर 2 पर अर्जुन नगर के पास वन विभाग का मुख्यालय बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसका निर्माण जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। नियमानुसार इसे 17 माह बाद जनवरी 2010 में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन 13 साल की देरी से यह इमारत बनकर तैयार हुई है। माना जा रहा है कि जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में इसे लोकार्पित कर दिया जाएगा। भवन में वर्तमान में साज-सज्जा और विद्युत से जुड़े हुए काम किए जा रहे हैं।
बार-बार बदली गई डेडलाइन
- 27 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था काम
- 10 जनवरी 2010 तक पूरा होना था काम
- 15 नवंबर 2022 की थी डेडलाइन
- 10 जनवरी 2023 तक हो सकता है लोकार्पण।
इस तरह निर्मित हुआ भवन
- 174 करोड़ रुपये आई है लागत
- 4 मंजिला है वन विभाग का मुख्यालय
- 80 कमरे होंगे अधिकारियों के लिए
- 2 लाख वर्गफीट में बनी है इमारत
पर्यावरण के अनुकूल है नई इमारत
- हरित भवन की संकल्पना पर बना है यह भवन।
- खिड़कियों पर दोहरे कांच के काम से प्रकाश तो आएगा, लेकिन गर्मी नहीं।
- बिजली के लिए कुछ जगहों पर सौर पैनल प्रणाली का किया गया उपयोग।
- सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम से साफ होगा गंदा पानी
- गारबेज ट्रीटमेंट सिस्टम से कचरे का होगा निपटारा
- सेंसर आधारित एचबीएसी वातानुकूलित सिस्टम से ठंडा होगा भवन
हमने इस इमारत को हरित भवन की संकल्पना पर तैयार किया है। यह भवन पूरी तरह से पर्यावरण के अनूकूल है। दिन के समय सूर्य के प्रकाश का उपयोग होगा और इसे ठंडा रखने के लिए एसी सिस्टम की जरूरत भी अधिक नहीं होगी। भवन के आसपास बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा।