
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अरेरा हिल्स भोपाल कोर्ट चौराहे पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात के एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से लक्जरी एसयूवी (फार्च्यूनर) 15 फीट तक सड़क पर पलटियां खाते हुए पलट गई। हादसे में फार्च्यूनर में सवार मोबाइल कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके छोटे भाई और टक्कर मारने वाली कार में सवार चालक घायल हैं।। जहां हादसा हुआ है कि वह ब्लेक स्पाट के दायरे में है। जहां लगातार हादसे रात के समय हो चुके हैं।
अरेरा हिल्स थाने के एएसआइ राजेश तिवारी ने बताया कि भाग्यश्री अपार्टमेंट लालघाटी निवासी 36 वर्षीय कपिल जेठानी मोबाइल कारोबारी थे। उनकी एमपी नगर में मोबाइल दुकान है, रात में दुकान को बंद करने के बाद वह भाई नवीन के साथ फार्च्यूनर कार चलाकर घर जा रहे थे। भोपाल कोर्ट के आगे अरेरा हिल्स में उनकी फार्च्यूनर कार को जिला कोर्ट चौराहे पर मैदामिल वाले रास्ते आने वाली एक कार ने बगल से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही फार्च्यूनर का सड़क पर आगे की तरफ पलटियां खाती चली गई और करीब 15 फीट दूर जाकर पलट गई। इसमें सवार फार्च्यूनर चालक कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। उनका सिर आगे की कांच और विंड स्क्रीन में टकराने की वजह से गंभीर चोट लगी थी। जबकि उनके भाई नवीन भी जख्मी हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के लोगों की भीड़ ने फार्च्यूनर में फंसे लोगों को बाहर निकला। इसमें कपिल के सिर से लगातार खून बहा रहा था। पुलिस इस हादसे का कारण रफ्तार मान रही है। हालांकि पुलिस के लिए यह सवाल है कि इतने सुरक्षा के फीचर होने के बाद फार्च्यूनर में सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एयरबैग तक खुल गए थे।
एएसआइ राजेश तिवारी ने बताया कि कार कमर्शियल वाहन में अटैच है और हादसे के समय कोर्ट चौराहे के सिग्नल पर कारोबारी की कार एमपीनगर से सीधे पुलिस कंट्रोल की तरफ जा रही थी, वहीं यह कार मैदा मिल वाले सेंट्रल स्कूल की तरफ से आ रही थी। अचानक फार्च्यूनर के सामने कार वाला वाहन को रोक नहीं पाया और उसने टक्कर मार दी। इस कार का चालक अशोका गार्डन निवासी इमरान उर्फ राजा था। उसे चोट लगी है, लेकिन वह पुलिस को मिला नहीं है।
इस हादसे में फार्च्यूनर सवार की मौके पर मौत के बाद आला अधिकारियों ने पहली बार हादसे का कारण जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।