भोपाल में छोटी बहन के साथ खेल रही कॉलेज छात्रा चौथी मंजिल से गिरी, मौत
भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बैंक कालोनी में 20 वर्षीय छात्रा अंजली की संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरने के बाद गुरुवार रात अस्प ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 09 Jan 2026 02:59:40 AM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jan 2026 02:59:40 AM (IST)
बैंक कालोनी में 20 वर्षीय अंजली अपनी ममेरी बहन के साथ खेलते समय चौथी मंजिल से गिर गई। प्रतीकात्मक फोटोHighLights
- बैंक कालोनी में 20 वर्षीय छात्रा गिरकर गंभीर घायल
- छात्रा अंजली नवीन कालेज बीकाम द्वितीय वर्ष की थी
- गुरुवार रात इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बैंक कालोनी में एक 20 वर्षीय छात्रा की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। छात्रा छत पर छोटी बहन के साथ खेल रही थी, तभी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय छात्रा अंजली बैंक कालोनी स्थित बहुमंजिला भवन में अपनी नानी के घर में रहती थी। उसके माता-पिता 15 साल से अलग रह रहे थे और वह उनकी इकलौती संतान थी। अंजली नवीन कालेज में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर को वह चौथी मंजिल की छत पर मौजूद थी और अपनी छोटी ममेरी बहन के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई।