
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। राजधानी भोपाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम बगैर संसाधनों के चल रहा है। फील्ड में काम करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (BLO) परेशान हैं। यह शिकायत कांग्रेस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी है। रविवार को भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के कई वार्ड में SIR की प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायतों की स्थिति देखने पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला से कई बीएलओ ने अपनी दिक्कतों के बारे में भी बताया।
कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत के अनुसार, बूथ 133 की बीएलओ इंद्रा महोबे ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है, न ही 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई है, वह अकेले पिछले 15 दिन से वार्ड की गलियों में भटक रही हैं, लेकिन किसी भी मतदाता से पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से आधे से ज्यादा पुनरीक्षण फार्म अभी तक जमा नहीं किए जा सके हैं। नगर निगम वार्ड कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते 2003 की सूची एवं वर्ष 2025 की सूची में मतदाताओं के नाम पता रिश्तेदारों के नाम पते से मिलान नहीं किए जा सके हैं।
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने फिर बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, अब इतने रुपए का होगा फायदा
कांग्रेस ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी बूथ लेवल अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की है। मनोज शुक्ला ने आरोप लगाया है कि शहर में बड़ी संख्या में इस प्रकार मतदाताओं के नाम सूची से कटने की आशंका बनी हुई है। कांग्रेस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से इस मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।