सावधान! ग्वालियर में सक्रिय है UP का भैंस चोर गैंग... दो भैंसे चुराकर झांसी में बूचड़खाने में बेचा, 4 आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर जिले में इन दिनों में भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय है। हस्तिनापुर थाना पुलिस ने ऐसे चार चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने यहां से दो भैंस चोरी की और ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 19 Jan 2026 02:04:44 AM (IST)Updated Date: Mon, 19 Jan 2026 02:25:31 AM (IST)
पुलिस ने भैंस चोर गैंग के 4 आरोपियों को पकड़ाHighLights
- ग्वालियर में यूपी का भैंस चोर गैंग सक्रिय
- पुलिस ने भैंस चुराने वाले चार चोरों को पकड़ा
- आरोपियों ने दो भैंस चोरी की और झांसी में बेंचा
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: उत्तर प्रदेश के पशु चोरों की गैंग ग्वालियर में सक्रिय हो गई है। जिले की हस्तिनापुर थाना पुलिस ने ऐसे चार चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने यहां से दो भैंस चोरी की और झांसी के बूचड़खाने में बेच दिया। आरोपियों ने एक लाख रुपये में यह भैंस बेचीं और कटवा दीं।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चारों आरोपी पहले भी यहां से भैंस चोरी कर चुके हैं। इससे पहले बीते रोज पुरानी छावनी थाना पुलिस ने भी एक चोर को पकड़ा था। उसने यहां से चार भैंस चोरी कर बरुआ सागर के बूचड़खाने में सवा लाख रुपए में बेच दी और जब तक पुलिस वहां पहुंची भैंसें काटी जा चुकी थीं।
जानकारी के अनुसार, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोली गांव का रहने वाला संतोष जाटव रात को भैंसों को जंगल से लेकर घर लौटा। इसके बाद भैंसों को घर के बाहर बांध दिया। सुबह जब नींद खुली तो भैंसें गायब थीं। हस्तिनापुर थाना पुलिस ने चोरी की एफआइआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू की।
भैंसों और चोरों की तलाश के दौरान करीब एक किलोमीटर दूर बोलेरो पिकअप यूपी 93 डीटी 7203 जाती दिखी। इस गाड़ी में भैंसे भरी हुई थीं। इसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि यह भैंस चोरी करने के बाद आरोपी सीधे झांसी पहुंचे थे। यहां बूचड़खाने में भैंसों का सौदा कर दिया।