एक और अजूबा... घड़ी एक, समय अलग-अलग, किसे मानें सही?
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास के पास पॉलीटेक्निक चौराहे पर लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उनको काफी हंसी आ रही है। दरअसल यहां चौराहे पर विशाल खंभे के ऊपर चार डिजिटल घड़ी लगाई गई हैं, लेकिन सब में अलग-अलग समय दिख रहा है।
By Mohan Kumar
Edited By: Mohan Kumar
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 12:31:02 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 12:33:52 PM (IST)
लोगों के लिए मजाक बनीं डिजिटल घडियांHighLights
- लोगों के लिए मजाक बनीं डिजिटल घडियां
- चारों घडियां दिखा रहीं अलग-अलग समय
- इंटरनेट पर वायरल हो रही रील
मोहम्मद अबरार खान , नईदुनिया: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मुख्यमंत्री आवास के पास पॉलीटेक्निक चौराहे पर विशाल खंभे में लगी डिजिटल घड़ियां इन दिनों लोगों के लिए मजाक बनी हुई हैं। यहां खंभे के ऊपर चार डिजिटल घड़ी लगाई गई हैं, लेकिन चारों अलग-अलग समय दिखाती हैं। लोग यहां से गुजरते वक्त रुक-रुक कर बार-बार देखते हैं कि आखिर कौन सा समय सही है।
कभी देखा है ऐसा नजारा?
जब आप पॉलीटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की तरफ जाते हैं तो यहां लगी विशाल घड़ी एक तरफ बंद पड़ी है, जबकि दूसरी तरफ चल रही है। वहीं, जब आप कमला पार्क से पॉलीटेक्निक चौराहे पर आते हैं तो यह घड़ी एक तरफ 7.01 बजे और दूसरी तरफ 7.08 बजे का समय दिखा रही है। इसके समय में सात मिनट का अंतर वाहन चालकों को भ्रमित कर रहा है।