MP में प्रेमी से बात करने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशी
अवधपुरी क्षेत्र में प्रेमी से बात करने पर पिता ने डांटा और मोबाइल छीन लिया तो बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। रविवार रात को स्वजनों से विवाद के बाद युवती ने अपने घर में जहर खा लिया था।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 10:24:03 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 10:24:03 PM (IST)
प्रेमी से बात करने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशीनवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अवधपुरी क्षेत्र में प्रेमी से बात करने पर पिता ने डांटा और मोबाइल छीन लिया तो बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। रविवार रात को स्वजनों से विवाद के बाद युवती ने अपने घर में जहर खा लिया था। अचानक तबीयत बिगड़ी तो स्वजनों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं देर रात युवती को एम्स अस्पताल में रेफर किया गया।
प्राइवेट नौकरी करती थी बेटी
सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अवधपुरी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। थाना प्रभारी रतनसिंह परिहार के अनुसार 19 वर्षीय दीपा लोधी गैलेक्सी सिटी में अपने परिवार के साथ रहते हुए प्राइवेट नौकरी करती थी। युवती पिछले कई दिनों से एक युवक से प्रेम प्रसंग में थी, पिछले दिनों उसके पिता को जब यह बात पता चली तो उन्होंने नाराजगी जताई और प्रेमी से बात न करने को लेकर चेतावनी दी।
युवती नहीं मानी तो पिता ने दोबारा डांटा
युवती नहीं मानी तो तीन दिन पहले उसके पिता ने दोबारा डांटा और उसका मोबाइल छीनकर अपने रख लिया। रविवार रात को इसी बात को लेकर उसका फिर स्वजनों ने विवाद हो गया था, जिसके बाद दीपा ने जहर खा लिया था। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे, जिसमें उसने यह पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने अब तक स्वजनों के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
इसे भी पढ़ें... एमपी में दोस्त को खोने के बाद पता चली हेलमेट की अहमियत, अब कहता है- हेलमेट लगाइये सुरक्षित घर आइये