MP में आज होगी पहली ई-कैबिनेट बैठक, मंत्रियों को मिलेंगे टैबलेट, अब 'पेपरलेस' होगी सरकार
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को ई कैबिनेट बैठक की जाएगी। इसमें सभी मंत्रीगण एवं भारसाधक सचिव को टेबलेट देकर ई-कैबिनेट एप्लीकेशन के संबंध में प्रस् ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 06 Jan 2026 07:55:50 AM (IST)Updated Date: Tue, 06 Jan 2026 07:55:50 AM (IST)
MP में आज होगी पहली ई-कैबिनेट बैठकHighLights
- मंगलवार से ई-कैबिनेट की शुरुआत, मंत्रियों को दिए जाएंगे टैबलेट
- मंत्रियों और सचिवों को दिया जाएगा ई-कैबिनेट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण
- 1960 से अब तक के सभी कैबिनेट फैसलों का किया गया डिजिटलीकरण
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को ई कैबिनेट बैठक की जाएगी। इसमें सभी मंत्रीगण एवं भारसाधक सचिव को टेबलेट देकर ई-कैबिनेट एप्लीकेशन के संबंध में प्रस्तुतीकरण एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि डिजिटल प्रणाली का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी।
भौतिक एवं डिजिटल-दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध
15वें वित्त आयोग के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं की निरंतरता के प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जाएंगे।प्रारंभिक चरण में मंत्रिपरिषद बैठक का कुछ एजेंडा भौतिक एवं डिजिटल-दोनों फार्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद यह पूर्णतः डिजिटल रूप में भी भेजा जाएगा। ई-कैबिनेट एप्लीकेशन एक आधुनिक तकनीक, कागज रहित, सुरक्षित और गोपनीय प्रणाली है, जिससे मंत्रीगण कभी भी कहीं भी अपनी सुविधा अनुसार कार्यसूची देख सकेंगे।