
नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, गोवा और अन्य गंतव्यों के लिए फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी ने यात्रियों को परेशान कर दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 09:02 बजे पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स में देरी और कैंसिलेशन हो रहे हैं।
इसके बाद यात्रियों ने वैकल्पिक रूप से रेलवे सेवाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हालांकि रेलवे सेवाओं पर आम तौर पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन अब वंदे भारत, शताब्दी और अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें तेजी से भरी हुई हैं।
ट्रेन रिजर्वेशन में भारी दबाव के कारण यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है, जबकि पहले यह सुविधा आसानी से उपलब्ध रहती थी। ट्रेन रिजर्वेशन में भारी दबाव के कारण यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है, जबकि पहले यह सुविधा आसानी से उपलब्ध रहती थी। इस बदलाव से रेलवे प्रशासन पर अतिरिक्त चुनौती बढ़ गई है और यात्रियों को भी अपने यात्रा प्लान में संशोधन करना पड़ रहा है। इसके चलते भोपाल की एक युवती ने अपने रोके को आगे बढ़ा लिया तो वहीं किसी नए जोड़े ने ऑनलाइन जुड़कर अपना रिसेप्शन किया।
हमारी भोपाल से गोवा के लिए 3.30 बजे की फ्लाइट थी, जिसमें गोवा में दो घंटे का हॉल्ट था और उसके बाद ऊटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। मैंने एक दिन पहले भी चेक किया था कि कोई बदलाव हुआ है या नहीं, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल हो गई। एयरलाइन से पूछने पर भी सही जानकारी नहीं मिल रही है और अभी तक रिफंड के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
यदि हमारा रिफंड जल्दी मिल जाए तो हम कार से जाने को तैयार हैं। एक सप्ताह की इस ट्रिप में हमारा डेढ़ लाख रुपये लग चुका है। ट्रेन में भी सभी सीटें भरी हुई हैं, जिससे यात्रा करना मुश्किल लग रहा है। योगेश मिश्रा और साक्षी मिश्रा (हनीमून कपल)
फ्लाइट्स रद्द होने का सीधा असर रेलवे पर दिख रहा है। दिल्ली, गोवा समेत कई रूटों पर उड़ानें रद्द होने के बाद यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनें पकड़ रहे हैं। यही वजह है कि वंदे भारत, शताब्दी और अन्य प्रमुख ट्रेनों में सीटें मिनटों में फुल हो रही हैं। पहले आसानी से मिलने वाला तत्काल टिकट अब तुरंत भर रहा है। अनरिजर्व कोचों में स्थिति सामान्य है, लेकिन रिजर्वेशन पर अचानक बढ़ा दबाव यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए चुनौती बन गया है। नवल अग्रवाल, पीआरओ, भोपाल मंडल।