नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: कमलानगर क्षेत्र में लगभग पांच महीने पहले शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश शुभम सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर मुंडवा रखा था।
तीन कोर्ट के वारंट थे जारी
शुभम के खिलाफ करीब छह महीने पहले तीन कोर्ट वारंट जारी किए गए थे, जिनमें से एक अरेस्ट वारंट भी शामिल था, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही। बेखौफ शुभम ने इन पांच महीनों में कमलानगर और टीटीनगर थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के साथ-साथ कोलार में तलवारबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया।
तीन थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
तीनों थानों की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि शुभम कमलानगर के संजय काम्पलेक्स में मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कमलानगर पुलिस के अनुसार, न्यू आंबेडकर नगर का 28 वर्षीय शुभम सरदार 50 आपराधिक मामलों में नामजद है। मार्च में शराब तस्करी के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच टीटीनगर में भी उस पर केस दर्ज हुआ। पिछले सप्ताह कोलार में तलवारबाजी की घटना के बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। तीनों थानों की टीमें लगातार उसकी तलाश में थीं।