शादी का वादा कर लिव-इन में रहा, पार्टनर प्रेग्नेंट हुई तो मुकर गया, दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता की करीब सात साल पहले उसकी शादी दिल्ली निवासी एक युवक से हुई थी। चार साल पहले वह अपने पति को छोड़कर वापस मायके आ गई थी। जिस क्षेत्र में युवती नौकरी करती थी, वहां रहने वाले 20 वर्षीय आकाश गागले से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों की बात प्रेम-प्रसंग तक पहुंची और लिव-इन में रहने लगे लेकिन जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो युवक शादी से मुकर गया।
Publish Date: Sun, 13 Jul 2025 08:53:21 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Jul 2025 08:53:21 PM (IST)
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला।नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मिसरोद थाने में एक 20 वर्षीय युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। युवक ने करीब दो साल पहले महिला से दोस्ती की थी। फिर शादी का वादा कर दोनों कुछ महीने लिव-इन रिलेशन में रहे। वहीं जब उसकी पार्टनर प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपित अपने वादे से मुकर गया, जिसके बाद प्रेमिका थाने पहुंची।
आरोपी ने पहले हुई दोस्ती
एसआइ श्वेता शर्मा के अनुसार 24 वर्षीय पीड़िता मिसरोद क्षेत्र की रहने वाली है, करीब सात साल पहले उसकी शादी दिल्ली निवासी एक युवक से हुई थी। चार साल पहले वह अपने पति को छोड़कर वापस मायके आ गई थी और भोपाल में प्राइवेट नौकरी करती थी। जिस क्षेत्र में युवती नौकरी करती थी, वहां रहने वाले 20 वर्षीय आकाश गागले से उसकी दोस्ती हुई थी।