नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मिसरोद थाने में एक 20 वर्षीय युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। युवक ने करीब दो साल पहले महिला से दोस्ती की थी। फिर शादी का वादा कर दोनों कुछ महीने लिव-इन रिलेशन में रहे। वहीं जब उसकी पार्टनर प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपित अपने वादे से मुकर गया, जिसके बाद प्रेमिका थाने पहुंची।
एसआइ श्वेता शर्मा के अनुसार 24 वर्षीय पीड़िता मिसरोद क्षेत्र की रहने वाली है, करीब सात साल पहले उसकी शादी दिल्ली निवासी एक युवक से हुई थी। चार साल पहले वह अपने पति को छोड़कर वापस मायके आ गई थी और भोपाल में प्राइवेट नौकरी करती थी। जिस क्षेत्र में युवती नौकरी करती थी, वहां रहने वाले 20 वर्षीय आकाश गागले से उसकी दोस्ती हुई थी।
ये भी पढ़ें- पत्नी के ट्रॉर्चर से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO
दोनों की बात प्रेम-प्रसंग तक पहुंची, जिसके बाद आकाश ने शादी का वादा किया और उसे लिव-इन में रहने को बोला। पीड़िता उसकी बात मान गई, वहीं जब पिछले दिनों वह प्रेग्नेंट हुई तो उसने युवक से शादी का वादा पूरा करने को कहा, जिस पर आरोपित मुकर गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।