नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। शहर के गुजराती मार्केट स्थित होटल मिड टाउन प्लाजा में शनिवार देर रात एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नेपानगर के वार्ड क्रमांक आठ निवासी पवन पुत्र किशोरी लाल दांगोरे के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया युवक की आत्महत्या का कारण पत्नी व ससुर की प्रताड़ना सामने आया है।
आत्महत्या से पहले पवन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी रचना इंगले और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में उसने कहा है कि पत्नी दूसरे युवकों के साथ चैट करती रहती थी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होटल के कमरा नंबर 103 से उसका मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bhopal में रेड बसों की थमी रफ्तार, 10 से ज्यादा रूट हुए ठप्प, यात्री हो रहे हैं परेशान
बताया गया है कि जैसे ही पवन ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, सीलमपुरा निवासी उसका मित्र प्रियेश शाह तत्काल होटल पहुंचा, लेकिन तब तक पवन फांसी के फंदे पर झूल चुका था।
स्वजन के अनुसार पवन की पत्नी रचना इंगले एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की बेटी है। जिसके चलते उसका पिता अक्सर पुलिस की धौंस भी दिखाता था। वर्तमान में रचना खनगोन में नौकरी कर रही है और वहीं निवास करती है। पवन और रचना के दो बच्चे हैं, उन्होंने प्रेम विवाह किया था। पवन कम्प्यूटर का काम करता था। थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी का कहना है कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।