Indian Railways: भोपाल के यात्रियों को बड़ी राहत, 12 ट्रेनों का प्रयागराज में अतिरिक्त ठहराव
माघ माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे मेले में पहुंच रहे हैं। ऐसे में भोपाल से होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को वहां पर अतिरिक्त ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 15 Jan 2026 09:03:20 AM (IST)Updated Date: Thu, 15 Jan 2026 09:31:44 AM (IST)
भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सुविधा। - प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
- दानापुर-उधना एक्सप्रेस और उधना-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव भी बढ़ाया गया है
- 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया
नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज जाने वाले भोपाल मंडल के यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भोपाल मंडल ते होकर जाने वाली 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह सुविधा जनवरी और फरवरी 2026 के दौरान निर्धारित तिथियों में लागू रहेगी।
ये ट्रेनें लेंगी अतिरिक्त ठहराव
- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
- 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस
- 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस
- 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस
- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस
- 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
- 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस
- 20961 उधना-बनारस एक्सप्रेस
- 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें : ट्रेन में अब अकेली नहीं हैं महिलाएं, साथ है 'मेरी सहेली', रेलवे ने एक साल में 2 लाख से अधिक महिलाओं को दी सुरक्षा
भीड़भाड़ से होने वाली परेशानी में कमी आएगी
यह निर्णय यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुविधा देना है। अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को उतरने-चढ़ने में आसानी होगी और भीड़भाड़ के कारण होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन संख्या, तिथि और समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अवश्य जांच लें। - सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम