.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों, खासकर भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) (IRCTC Tour Package) एक विशेष सुविधा लेकर आ रहा है। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) 10 अप्रैल को इंदौर से “पुरी, गंगासागर (Puri Gangasagar Tour Package) के साथ दो ज्योतिर्लिंग (बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे भोपाल और आसपास के यात्रियों को इस आध्यात्मिक यात्रा का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
यह विशेष पर्यटक ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर जाएगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकेंगे। 10 रातों और 11 दिनों की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें भगवान जगन्नाथ के दर्शन, गंगासागर संगम स्नान, गया में पिंडदान, काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन जैसे प्रमुख धार्मिक पड़ाव शामिल हैं।
यात्रा के लिए यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं। स्लीपर (इकानमी श्रेणी) के लिए 19,990 रुपये प्रति व्यक्ति, 3एसी (स्टैंडर्ड श्रेणी) के लिए 32,800 रुपये प्रति व्यक्ति और 2एसी (कम्फर्ट श्रेणी) के लिए 43,250 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस यात्रा को “सर्व समावेशी टूर पैकेज” के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड शुद्ध भोजन, गुणवत्तायुक्त बसों से स्थानीय भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था, अनुभवी टूर एस्कार्ट्स, यात्रा बीमा, आन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इससे भोपाल के यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त चिंता के पूरी यात्रा का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
इच्छुक श्रद्धालु इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर आनलाइन या अधिकृत एजेंट के माध्यम से करा सकते हैं। - राजेन्द्र बोरबन, आईआरसीटीसी भोपाल के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन)
यह भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: वैलेंटाइन डे पर कम बजट में घूमें थाईलैंड, इस पैकेज में शामिल है सब कुछ