
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: झीलों की नगरी भोपाल का बोट क्लब मंगलवार शाम रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने वाटर प्रोजेक्शन, भव्य लेजर शो और आतिशबाजी के बीच ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ (Khelo MP Youth Games) का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी मौजूद रहे। समारोह में शाटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल के मशाल लेकर पहुंचते ही पूरा परिसर तालियों की गूंज से भर उठा।
समारोह में गेम्स के मैस्काट (शुभंकर), आधिकारिक जर्सी, लोगो और थीम सान्ग का अनावरण किया गया। चीता आधारित शुभंकर का नाम ‘वीरू’ रखा गया है। देश में पहली बार खेल विभाग और सभी खेल संघ मिलकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं। इस महाकुंभ से चयनित टीमें आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये और दो कोचों को दो-दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। यह खेल महाकुंभ प्रदेश के 55 जिलों, 10 संभागों और 313 ब्लाकों में आयोजित होगा, जिसमें 28 खेल शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में गायिका शेफाली अल्वारेस और दिव्या कुमार की प्रस्तुतियों ने समां बांधा।
राज्य स्तरीय मुकाबले 28 से 31 जनवरी तकमंत्री सारंग ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को लगभग चार करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये रहेगा। प्रतियोगिताएं ब्लाक स्तर पर 13–16 जनवरी, जिला स्तर पर 16–20, संभाग स्तर पर 21–25 और राज्य स्तर पर 28–31 जनवरी तक होंगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 28 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं होंगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत... रेलवन ऐप से टिकट खरीदना हुआ सस्ता, सभी डिजिटल भुगतान पर 3% की छूट